- Advertisement -
सोलन। जिला के धर्मपुर स्थित आस्था के केंद्र मनसा देवी मंदिर के बाहर आईएसआईएस के समर्थन में नारे लिखे पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार माता मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के साथ लगे डंगे व इसके विपरीत ओर एक स्थानीय घर के गेट के दोनों ओर आतंकवादी संगठन ISIS की मोहर लगी पाई गई है। इसके लिए केसरियां रंग का इस्तेमाल किया गया है। इनमें आईएसआईएस कमिंग सून तथा उर्दू में इबादत्त लिखी गई है।
आईएसआईएस के समर्थन में नारे मिलने से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि ये शब्द सबसे पहले दो दिन पूर्व एक बच्चे ने खेलते हुए देखे थे। इसके बाद कुछ स्थानीय महिलाओं ने इसे देखा और वहां के दुकानदारों को बताया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पुलिस ने उर्दू की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को उर्दू में लिखे शब्द पढ़ने के लिए बुलाया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रमोद चौहान ने की है। पुलिस ने गुप्त रूप से इसकी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -