- Advertisement -
अर्जेंटीना। हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की बेटी मनु भाकर ने अर्जेंटीना में हो रहे यूथ ओलंपिक गेम्स में रजत पदक जीत कर एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु यूथ ओलंपिक खेल में गोल्ड के बाद सिल्वर जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मनु भाकर इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
गौरतलब है कि मनु अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 से अधिक पदक जीत चुकी हैं। इससे पहले वह वर्ल्ड शूटिंग गेम्स और कॉमनवेल्थ में भी देश का नाम रोशन चुकी हैं। मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर अपनी बेटी की उपलब्धि से काफी खुश हैं और उन्हें उन पर गर्व है। मनु के स्कूल निवर्सल सीनियर सेकंडरी स्कूल में भी पदक जीतने की खबर मिलने के बाद ख़ुशी का माहौल है। बता दें की अर्जेंटीना में हो रहे यूथ ओलंपिक गेम्स में भारत कुल 8 पदक जीत चुका है। इनमें से 5 पदक शूटिंग के खिलाड़ियों के नाम है।
- Advertisement -