Home » देश-दुनिया » सामने आई मानुषी छिल्लर की हाजिर जवाबी, Tweet कर Shashi Tharoor को दिया जवाब
सामने आई मानुषी छिल्लर की हाजिर जवाबी, Tweet कर Shashi Tharoor को दिया जवाब
Update: Monday, November 20, 2017 @ 7:18 PM
मुंबई। मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर को बधाइयां देने का दौर जारी है। उनके प्रशंसक उनको ट्विटर के माध्यम से भी बधाई दे रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि धरूर ने भी उनको बधाई देनी चाही। लेकिन उन्होंने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, उसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई। इस बीच मानुषी छिल्लर ने भी अपनी हाजिरजवाबी को दर्शाते हुए उनके ट्वीट का जवाब दिया है। मानुषी ने ट्वीट किया है कि एक लड़की जिसने अभी अभी दुनिया को जीता है, वह टंग-एंड-चीक टिप्पणी के चलते अपसेट नहीं है। ‘चिल्लर’ पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है और ‘छिल्लर’ के साथ ‘चिल’ है यह नहीं भूलना चाहिए। मानुषी ने अपने इस ट्विट में शशि थरूर को भी टैग किया है।
छिल्लर की कामयाबी पर शशि धरूर ने ली थी चुटकी
मानुषी के इस जवाब से वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इससे जाहिर होता है कि मानुषी जितनी खूबसूरत हैं और अक्लमंद हैं, उतनी हाजिर जवाब भी हैं। बता दें कि मानुषी छिल्लर की इस कामयाबी को शशि धरूर ने बीजेपी की नोटबंदी नीति से जोड़कर चुटकी ली थी। उन्होंने मानुषी छिल्लर के सरनेम को करेंसी वाली चिल्लर से जोड़कर नोटबंदी के लिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को यह अहसास होना चाहिए कि भारतीय कैश दुनिया पर राज करता है, यहां तक कि हमारी ‘छिल्लर’ भी मिस वर्ल्ड बन गईं। इसके बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। इसके बाद उन्हें गलती का एहसास हुआ और ट्वीट को हटा दिया।
यह भी पढ़ें : चक देः हरियाणा की मानुषी छिल्लर बनी Miss World