- Advertisement -
काफी पहले से अलग-अलग आकार और सुंदर बनावट वाले साल्ट लैंप चलन में रहे हैं। अगर आपको ऐसा लैंप मिल जाए जो देखने में खूबसूरत हो और इसकी कई खूबियां भी हों तो निश्चित तौर पर आप इसे घर लाना चाहेंगे। हिमालयन साल्ट लैंप जलने पर आपके आसपास की हवा को तो स्वच्छ करता ही है साथ में नकारात्मक ऊर्जा को भी बाहर कर देता है। इतना ही नहीं साल्ट लैंप फेंगशुई में जगह पा चुका है और काफी लोकप्रिय भी है क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। खास बात यह है कि सेहत के तौर पर इसके लाभ जो भी लाभ मिलते हैं वह बहुत कम लोग जानते होंगे।
हिमालयन साल्ट लैंप पाकिस्तान की हिमालयी रेंज में खेवड़ा की साल्ट खान से निकाले गए नमक के बने होते हैं । देखने में साधारण नमक जैसा दिखने वाला इस इलाके से मिलने वाला नमक लाखों साल पुराना होता है। इससे बने लैंप को जलाते ही एक हल्की गुलाबी रोशनी चारों ओर फैल जाती है और कमरे को खूबसूरत बना देती है। गुलाबी रोशनी का यह खुशनुमा एहसास आपकी सेहत की नजर से भी बेहतर है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से इसकी खूबियां लाजवाब हैं । ये लैंप एयर क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं और एक सुरक्षित नींद देने में सहायक होते हैं। इनके जलने से हमारे आसपास के रेडिएशन का असर खत्म हो जाता है। एलर्जी के लक्षण कम होते हैं और एनर्जी लेवल बढ़ जाता है । साल्ट लैंप नेचुरल ऑयनाइजर्स होते हैं और हवा में मौजूद इलेक्ट्रिक चार्ज में बदलाव लाकर आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखते हैं। अच्छा हो कि साल्ट लैंप घर में रखें पर ध्यान रहे कि वह सही हो क्योंकि मार्केट में इससे मिलता-जुलता नकली लैंप भी आता है।
- Advertisement -