- Advertisement -
नई दिल्ली। तेलंगाना के टीआरएस नेता (TRS leader) श्रीनिवास राव (Srinivasa Rao) छत्तीसगढ़ के सुकमा के एक गांव में मृत पाए गए हैं। 3 दिन पहले सोमवार को माओवादियों ने राव का अपहरण (abduction) किया गया था। बताया गया कि माओवादियों ने हत्या के बाद शव को खम्मन के एक गांव में फेंक दिया।
भंडारी कोठागुडेम(टीएस) के माओवादियों (Maoists) ने टीआरएस नेता का अपहरण किया था। टीआरएस नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण चेरला मंडल के पास से हुआ था। पुलिस के मुताबिक स्थानीय आदिवासियों के साथ खेती को लेकर टीआरएस नेता का कुछ विवाद चल रहा था।
- Advertisement -