- Advertisement -
शिमला। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चरण चार क्षेत्रों में सेट टॉप बॉक्स लगाने की असंतोषजनक प्रगति तथा न्यायालयों में लंबित पड़े मामलों के कारण बाजार में अनिश्चितता के दृष्टिगत केबल टीवी डिजिटाइजेशन चरण चार की अंतिम समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 निर्धारित की है। चरण चार के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन का लक्ष्य 31 दिसम्बर, 2016 निश्चित किया गया था। इस संबंध में अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी। मंत्रालय ने न्यायालयों में लंबित मामलों के दृष्टिगत चरण तीन क्षेत्रों के शेष उपभोक्ताओं को भी डिजिटल मोड में आने के लिए समय सीमा 31 जनवरी, 2017 तक बढ़ा दी है।
मंत्रालय प्रसारकों, मल्टी सिस्टम आप्रेटर्ज, स्थानीय केबल संचालकों तथा प्राधिकृत अधिकारियों को चरण तीन क्षेत्रों में 31 जनवरी, 2017 के बाद केबल नेटवर्क पर ऐनालॉग सिगनल का संचारण न करने के लिए निर्देश जारी करेगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि समय सीमा में और अधिक वृद्धि नहीं की जाएगी। केवल टेलिविजन नेटवर्कस रेगुलेशन संशोधन अधिनियम -2011 के तहत मौजूदा ऐनालॉग केवल टीवी नेटवर्कस को डिजिटल प्रणाली में चार चरणों में बदलना अनिवार्य किया गया है। चरण एक व दो क्षेत्रों में पहले ही डिजिटल मोड में परिवर्तित किया जा चुका है।
- Advertisement -