- Advertisement -
मंडी। हरियाणा के पंचकूला के हाल मार्क शूटिंग रेंज में आयोजित ट्रीसिटी राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में मंडी के सार्थक लखनपाल ने कांस्य पदक जीत कर नाम कमाया है। इस प्रतियोगिता में देश भर से आए शूटरों ने भाग लिया। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी में सातवीं कक्षा के छात्र सार्थक लखनपाल ने अंडर 14 सब जूनियर प्रतियोगिता के 12 वें मैच में दस मीटर राइफल पीप साइट वर्ग में भाग लेते हुए प्रदेश के लिए कांस्य पदक हासिल किया।
यह नन्हा शूटर मंडी जिले के गांव बनेहरड़ी के अंतर्राट्रीय एथलीट व कोच अजय लखनपाल व वंदना लखनपाल का बेटा है। सार्थक की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन व परिजन बहुत खुश हैं। सार्थक ने बताया कि वह इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों, माता पिता व प्रारंभिक कोच वीर सिंह व टीका राम को देते हैं जिनसे उसने यह गुर सीखे हैं। सार्थक इन दिनों अपने ही घर में अभ्यास कर रहा है। सार्थक का कहना है कि वह कड़ी मेहनत करके प्रदेश व देश के लिए खेलना चाहता है। वह एशियन गेम्स व ओलंपिक में भाग लेना चाहता है और वहां से मेडल हासिल करके आना चाहता है।
- Advertisement -