- Advertisement -
नई दिल्ली। क्रिसमस से पहले बाजार को सांता का इंतजार, भारी बिकवाली के बीच सेंसेक्स 690 अंक टूटा।
शुक्रवार को बाजार ग्लोबल सेल अॉफ के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आ गई है। भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 690 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी करीब 200 अंक टूटकर 10754 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार में निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में आ गए हैं। आईटी, एफएमसीजी, बैंक, आॅटो और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में तेज गिरावट रही है।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 238 अंकों की और स्मालकैप में 134 अंकों की गिरावट है। कारोबार में आईओसी में करीब 6 फीसदी और मारूति में 3।3 फीसदी की गिरावट है। इंफ्राटेल, यूपीएल और इंफोसिस भी आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। वहीं, टाटा स्टील, एम एंड एम, हिंडाल्को, कोल इंडिया, और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स हैं और इनमें 1।8 फीसदी तक तेजी है।
- Advertisement -