- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। क्षेत्र के एक मंदिर में नाबालिग (Minor) लड़की की शादी करवाने का मामला सामने आया है। मंदिर में करवाई गई शादी उस समय संदेह के घेरे में आ गई जब शादी पर लड़की के चाचा-चाची व चचेरे भाई ने लड़की को नाबालिग करार देते हुए पुलिस (Police) में शिकायत कर दी। पुलिस में लिखित शिकायत देने के उपरांत थाना परिसर के बाहर मीडिया (Media) से रू-ब-रू होते लड़की के चाचा ने बताया है कि उसकी नाबालिग भतीजी की बीते दिनों उसके मां-बाप ने फतेहपुर के बनकेहड़ गांव के एक व्यक्ति के साथ शादी करवा दी है। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी मानसिक रूप से बीमार है, जिसका फायदा उठाते हुए उसके नशेड़ी बाप व मां ने कुछ लोगों के साथ मिलकर चोरी-छिपे उसकी शादी करवाई है।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस थाना फतेहपुर (Police Station Fatehpur) में कर दी गई है। वहीं उक्त पंचायत के प्रधान प्रह्लाद सिंह ने बताया कि उन्हें नाबालिग और मानसिक रूप से बीमार बच्ची की शादी के बारे में जानकारी मिली है। वहीं इस संदर्भ को लेकर थाना प्रभारी फतेहपुर राम नाथ कौशल ने बताया कि ऐसे मामले बारे पुलिस के पास शिकायत आई है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या मंदिर कमेटी तथा मंदिर में शादी करवाने वालों ने लड़की की आयु का प्रमाण पत्र नहीं देखा होगा। वहीं, मंदिर कमेटी सदस्य ने बताया कि वह हमेशा शादी से पहले लड़के-लड़की का आधार कार्ड देखने की बात कहते आए हैं। अगर कमेटी द्वारा यह जांच नहीं की तो इसकी जिम्मेदारी शादी की इजाजत देने वालों की है।
- Advertisement -