- Advertisement -
कुल्लू। बंजार उपमंडल क्षेत्र की एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, इसके बाद महिला की मौत( Death)हो गई है। जानकारी के अनुसार रीता शर्मा( 30) पत्नी बृज लाल निवासी बांदल, गुशैणी तहसील बंजार जिला कुल्लू ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ( Regional Hospital Kullu)लाया गया।इसके बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) के लिए रेफर किया । आईजीएमसी पहुंचने पर उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया बंजार की महिला की जहर निगलने से आईजीएमसी में मौत हुई है। जिसकी सूचना आईजीएमसी प्रबंधन ने बंजार पुलिस को दी है और बंजार पुलिस की टीम शिमला रवाना हुई है। आईजीएमसी में रीता शर्मा के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस इस बात की भी छानबीन करने में जुटी हुई है । महिला ने जहरीला पदार्थ किन कारणों के चलते खाया।
- Advertisement -