- Advertisement -
सुंदरनगर। उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत पलौहटा के गांव नाटन की एक विवाहिता रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता (Missing) हो गई है। इस मामले को लेकर विवाहिता के परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या (Murder) कर फेंक देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी देते हुए लापता गुरमीत कौर के परिजन पिता नरायणू राम, माता मणि देवी, भाई हुसन लाल, सुनीता देवी, आशीष कुमार, कमला देवी, कृष्ण कुमार, निक्की देवी, धनी राम, कृष्ण, रत्न चंद, लता देवी, मिलखी राम व कुनण राम आदि ने कहा कि लापता गुरमीत की शादी 25 वर्ष पहले नारायण सिंह निवासी गांव कुशला सुंदरनगर (Sundernagra) से हुई थी। उन्होंने कहा कि उनका दामाद ग्रंथि के पद पर रहने के बाद बीते 8 सालों से बिलासपुर (Bilaspur) के प्रमुख गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथि के तौर पर तैनात हुए, लेकिन जब से बिलासपुर आए हैं तब से दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते गए और उनका दामद ग्रंथि नारायण सिंह उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 वर्ष से नारायण सिंह उनकी बेटी गुरमीत कौर को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था। जिसके बारे गुरमीत कौर ने उन्हें मायके में आकर बताया था। उन्होंने कहा कि गुरमीत बीते 22 अगस्त दोपहर को घर से लापता बताई गई। जब ग्रंथि अपने बेटे के साथ कहीं गया हुआ था और वह घर में अकेली मौजूद थी। इस संबंध में ग्रंथि नारायण सिंह ने गुरमीत कौर की गुमशुदगी की रिपोर्ट बिलासपुर थाना में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। परिजनों ने कहा कि गुरमीत कौर के लापता होने को लेकर उन्हें अपने दामाद नारायण सिंह पर उसे कहीं मार कर फेंक देने का शक है। परिजनों ने इस मामले की उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की है।
- Advertisement -