Home » क्राइम / हादसा » विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वाले बता रहे Heart Attack, मायके वालों का आरोप, हुई हत्या
विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वाले बता रहे Heart Attack, मायके वालों का आरोप, हुई हत्या
Update: Sunday, April 22, 2018 @ 11:41 AM
ऊना। Santoshgarh के सनोली में एक Married woman की Suspected Death का मामला सामने आया है। विवाहिता की पहचान रजनी पत्नी सुरेश कुमार निवासी सनोली के रूप में हुई है। Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Una Hospital भेज दिया है। वहीं, विवाहिता के मायका पक्ष ने बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद धर्मशाला से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पहले ननग्रां निवासी रजनी की शादी सनोली के सुरेश कुमार से हुई थी।
शनिवार सुबह करीब 8 बजे रजनी अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली। रजनी की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। ससुराल पक्ष की माने तो रजनी की मौत हार्ट अटैक से हुई है, जबकि मायका पक्ष का कहना है कि बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामले की जांच के लिए धर्मशाला से फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई। फोरेंसिक टीम दोपहर बाद मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। महिला की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।