-
Advertisement
Martyr | Bhanu Priya | Final farewell
/
HP-1
/
Nov 12 20242 months ago
जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ में देश पर जान न्योछावर करने वाले नाचन के बरनोग छम्यार निवासी नायब सूबेदार राकेश कुमार का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद राकेश कुमार की पत्नी भानु प्रिया ने भारत माता की जय और जय हिंद का उद्घोष कर पति को अंतिम विदाई दी। देशभक्ति से ओतप्रोत ये दृश्य देख हर आंख नम हो गई। राकेश कुमार की पार्थिव देह गत सायं उनके पैतृक गांव पहुंची थी और आज सुबह उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
Tags