- Advertisement -
देश की सीमाओं की रक्षा के दौरान शहादत का जाम पीने वाले जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के गणु मंडवाड़ा गांव के हवलदार अमरीक सिंह की अंत्येष्टि सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ की गई। सोमवार सुबह अमरीक सिंह का शव जैसे ही घर पहुंचा तो अश्रुओं की अविरल बहती धारा मानों मां भारती के पैर धोते यही संदेश दे रही थी कि तेरी अस्मिता की रक्षा में यहां के बलिदानी सुरमे कभी पीछे नहीं हटेंगे। हवलदार अमरीक सिंह का शव पूरे सैन्य सम्मान के साथ सेना के जवान जब घर लेकर पहुंचे तो मां के करुण क्रंदन और पत्नी की वेदना से पत्थर दिल भी पिघल गए। हर आंख नम थी तो अमरीक सिंह अमर रहे के नारे हवा में तैर रहे थे।
- Advertisement -