Home » HP-1 •
बिलासपुर » शहीद राकेश को नम आंखों से विदाई, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
शहीद राकेश को नम आंखों से विदाई, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
Update: Friday, February 22, 2019 @ 5:50 PM
बिलासपुर। किन्नौर (Kinnaur) के शिपकिला बॉर्डर पर
हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आने से शहीद हुए जेएंडके राइफल के जवान राकेश कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद राकेश कुमार के बेटे ने शहीद राकेश कुमार को मुखाग्नि दी। पार्थिव देह लेकर साथ आए सेना के जवानों ने राकेश कुमार को सलामी दी।

इससे पहले शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह को किन्नौर से हेलिकाप्टर से शाहतलाई लाया गया। जैसे ही शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी उनके गांव पहुंची तो हर आंख नम हो गई। बता दें कि किन्नौर के शिपकिला बॉर्डर पर पेयजल पाइप लाइन ठीक करने निकले जेएंडके राइफल के छह जवान हिमस्खन की चपेट में आ गए। इन जवानों में बिलासपुर जिला की झंडूता तहसील के गांव घुमारपुर-घराण के राकेश कुमार (41) पुत्र चरंजी लाल शहीद हो गए। पांच जवान अभी लापता है, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। सड़क मार्ग बंद होने के चलते शहीद हवलदार राकेश कुमार की पार्थिव देह को हेलिकॉप्टर से शाहतलाई पहुंचाया गया। यहां से गाड़ी में पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव ले जाया गया। शहीद की पार्थिव देह उनके घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।