-
Advertisement

नए अंदाज में लॉन्च हुई Maruti Ciaz S, जानें क्या है नई कीमत और फीचर्स
Last Updated on January 26, 2020 by
नई दिल्ली। देश भर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी Maruti Ciaz S को नए अंदाज में लॉन्च कर दिया है। इस कार में आपको पहले के मुकाबले कई बदलाव देखने में मिलेंगे। इस कार में नई कीमत के साथ नए फीचर्स भी देखने में मिलेंगे। भारत में अप्रैल महीने से बीएस-6 मानकों वाले वाहन ही मान्य होंगे ऐसे में कंपनी ने इस वाहन में भी बीएस-6 अपडेट दिया है।
यह भी पढ़ें: TVS ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
मारुति सुजुकी सियाज़ एस में 16 इंच की ब्लैक फिनिश्ड ग्लॉस एलॉय व्हील्स होंगी। इसका इंटीरियर भी ब्लैक होगा जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट में डुअल टोन बीज-ब्लैक थीम होगा। नई सियाज में साइड और पीछे से साइज में विंग मिरर कैप के साथ अंडर बॉडी स्पॉइलर्स होंगे। इसमें फॉग लैंप भी होंगे। बता दें सारी कार निर्माता कंपनियां 31 मार्च 2020 की डेडलाइन के पहले लगातार अपने प्रोडक्ट्स को बीएस-6 में अपडेट कर रही हैं। 1.5-litre DDiS 225 डीज़ल इंजन को बंद करने के बाद से सियाज़ को 1.5 लीटर चार सिलिंडर वाले K15B माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट इंजन में प्रोड्यूस किया जाएगा। Maruti Ciaz S की शुरुआती कीमत 10.08 लाख रुपए रखी गई है।