- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी बेहद मशहूर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Dzire का डीजल मॉडल (Diesel Model) बंद कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में Dzire का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया, जिसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। वहीं इससे पहले कंपनी ने नई Brezza को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया था, जो पहले सिर्फ डीलज इंजन में आती थी।
गौरतलब है कि कंपनी की तरफ से पिछले साल ही इस विषय में जानकारी देते हुए बताया गया था कि वह अप्रैल 2020 से बीएस6 लागू होने के साथ ही डीजल कारें बंद कर देगी। कंपनी ने इस विषय पर कहा था कि छोटी कारों में बीएस6 डीजल इंजन देना कारोबारी लिहाज से फायदे का सौदा नहीं होगा। ऐसे में कंपनी अपने इसी ऐलान के तहत सभी गाड़ियों के डीजल मॉडेल्स को बंद कर रही है। गौरतलब है मारुति डिजायर का डीजल मॉडल लोगों के बीच अच्छे माइलेज के कारण काफी पॉपुलर थी। मारुति डिजायर के डीजल मॉडल में 1.3-लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 73 bhp का पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। गौरतलब है कि यही डीजन इंजन मारुति की कई और कारों में मिलता है, जिन्हें जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।
- Advertisement -