- Advertisement -
डाडासीबा। हिमाचल (Himachal)में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए देश की नामी कंपनी मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki company) ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। कंपनी कांगड़ा जिला के नैहरनपुखर के चनौता रोड में सरकारी आईटीआई (ITI) में तीन मार्च को लिखित परीक्षा व कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) के माध्यम से युवाओं का चयन करेगी। यह जानकारी मारुति सुजूकी कंपनी के एचआर वीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की और से दी गई हैं। कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी ने बताया तीन मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए एनसीवीटी से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, बिल्डर पेंटर, मोटर मेकैनिक, सीओई ऑटोमोबाइल, सीओई डीजल मेकैनिक प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर मशीनिस्ट और मेकैनिकल और डाई मेकर व्यवसाय में वर्ष 2015-2020 के बीच 60 फीसद अंकों से कोर्स पूरा कर चुके हैं। वह दसवीं की परीक्षा पचास प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 19400 मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी कंपनी द्वारा दी जाएंगी। कैंपस इंटरव्यू में पात्र युवा 3 मार्च को सुबह 9 बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों सेक्शन प्रमाण पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड की प्रतिनिधियों के साथ आईटीआई नेहरन पुखर कैंपस में आएं। वहीं संस्थान प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि युवाओं की चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा (Written exam) होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आईटीआई के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -