-
Advertisement
Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों को दी राहत: 30 जून तक बढ़ी वारंटी-सर्विस की डेडलाइन
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल कंपनी ने ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी की वैधता 30 जनू तक बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी के इस निर्णय का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनके वाहनों की वारंटी लॉकडाउन की अवधि के दौरान समाप्त हो गई थी या होने वाली है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: नालागढ़ में 11 वर्षीय बच्चा पाया गया Covid-19 पॉजिटिव, मां पहले से थी संक्रमित
लॉकडाउन के बीच लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक लॉकडाउन (Lockdown) के बीच लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है। इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इससे उन ग्राहकों को एक मौका मिलेगा, जो लॉकडाउन के कारण पिछली सेवा और वारंटी लाभ का लाभ नहीं उठा सके थे। इन लाभों में प्राइमरी वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री सर्विस शामिल है। इसके साथ ही कंपनी कोरोनावायरस के लड़ने के लिए लागू किए लॉकडाउन के दौरान कार की क्षति को रोकने के लिए कंपनी ने उन्हें कुछ एहतियाती सुझाव देने के लिए ग्राहकों तक भी पहुंच बनाई है।
यह भी पढ़ें: ठीक होने के बाद कोविड सेंटर से घर भेजे Una के दो मरीज, होम क्वारंटाइन में रहेंगे
महीने में एक बार वाहन को स्टार्ट करें और 15 मिनट तक चालू रखें
इसने अपने मौजूदा ग्राहकों को 2.5 करोड़ से अधिक SMS भेजे हैं। एक आम सलाहकार के अलावा मारुति सुजुकी ने बैटरी सुरक्षा एक विशिष्ट सलाह भी जारी की है, क्योंकि वाहनों को लंबे समय तक पार्क किया जाएगा। रेगुलर वाहनों के लिए मारुति ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वह महीने में एक बार वाहन को स्टार्ट करें और इंजन को 15 मिनट तक चालू रखें। SHVS या सभी माइल्ड हाइब्रिड वाहनों के लिए कंपनी ने कहा है कि ग्राहक इंजन को महीने में एक बार 30 मिनट के लिए चालू करें और हेडलाइट्स भी ऑन करें।