मारुति की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, तो अब देर किस बात की?
मिलेगा 63 हजार का डिस्काउंट
Update: Tuesday, February 12, 2019 @ 4:54 PM
नई दिल्ली। देश की भरोसेमंद
वाहन निर्माता कंपनी
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में अगर आप भी नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो अब देर किस बात की? जल्दी से मारुति के इस डिस्काउंट (Discount) का लाभ उठाकर आप नई गाड़ी घर ले जा सकते हैं। मारुति अपनी गाड़ियों पर यह डिस्काउंट इसलिए दे रही है क्योंकि
कंपनी की सेल (Sale) लिहाज से 2018 अच्छा नहीं रहा है।
![]()
मारुति सुजुकी अपनी कारों पर 63 हजार रुपए तक का
डिस्काउंट दे रही है।
ऑल्टो 800 – मारुति अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार ऑल्टो 800 (Aulto800) पर 37,100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
ऑल्टो के10- मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 (Aulto K10) पर 47,100 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति सिलेरियो- इस धांसू ऑफर के तहत मारुति सुजुकी अपनी मारुति सिलेरियो (Maruti cialiaro) पर 63,100 रुपए का डिस्कांउट दे रही है।
(Silario X) सिलेरियो एक्स– कंपनी इस कार पर 58,100 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।