- Advertisement -
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन आने वाला है और ऐसे समय में हर कंपनी ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ ऑफर ले कर आ रही है। ग्राहकों को लुभाने के लिए भारतीय कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki लगातार अपनी पॉप्युलर कारों का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर रही है। Ignis और Swift के बाद अब कंपनी ने अपनी बेहद पॉप्युलर कार Maruti Suzuki WagonR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी ने WagonR लिमिटेड एडिशन में कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं।
Maruti WagonR लिमिटेड एडिशन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डबल-डिन म्यूजिक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके अलावा नई कार में बॉडी ग्राफिक्स, एक रियर स्पॉइलर, प्रीमियम सीट कवर्स और कुशन सेट दिए गए हैं। वैगनआर LXi वेरियंट के लिए लिमिटेड एडिशन के इस पैकेज की कीमत 25,490 रुपए है। वहीं, VXi वेरियंट के लिए इसकी कीमत 15,490 रुपए है, क्योंकि इस वेरियंट में डबल-डिन म्यूजिक सिस्टम की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। WagonR की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.15 लाख रुपए है, जो टॉप वेरियंट के लिए 5.39 लाख रुपए तक जाती है।
WagonR 1-लीटर, तीन सिलिंडर, पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 68PS की पावर और 90Nm का torque जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी VXi वेरियंट में एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) का ऑप्शन भी देती है। वैगनआर LXi वेरियंट सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
- Advertisement -