- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के इस ऐलान के मुताबिक उसकी सभी डीजल कारों (Diesel cars) को एक साल में बंद कर दिया जाएगा। कंपनी की डेडलाइन के तहत 1 अप्रैल 2020 (April 1, 2020) के बाद कंपनी डीजल कारों को बेचना बंद कर देगी। मारुती सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि कंपनी एक अप्रैल 2020 से डीजल कारें नहीं बेचेगी। बता दें कि वर्तमान में कंपनी डीजल वाहनों के कई मॉडल बेचती है। कंपनी द्वारा घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी करीब 23 प्रतिशत है।
मारुति सुजकी कंपनी भारत में एस-क्रॉस, सियाज, विटारा ब्रेजा, डिजायर, बलेनो और स्विफ्ट सहित डीजल इंजन से लैस कई मॉडलों की बिक्री करती है। आर सी भार्गव ने बताया कि अगले साल से बीएस-6 नियम लागू होने के बाद छोटी डीजल कारें महंगी हो जाएंगी। ऐसे में छोटी कारें खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कुछ मुश्किलें हो सकती है। उन्होंने का कि यह सब ग्राहक पर निर्भर करता है, उसका निर्णय क्या है, ग्राहक क्या खरीदेगा या नहीं खरीदेगा। दरअसल डीजल कारों को लेकर केंद्र सरकार के नए नियम की वजह से कंपनी को अपने सभी डीजल कारों को अपेडट करना पड़ता। इस पर कंपनी को अतिरिक्त निवेश करना पड़ता है। साथ ही ग्राहक के लिए डीजल कार एक से दो लाख रुपए महंगी पड़ती। ऐसे में डीजल कार की बिक्री प्रभावित हो सकती थी।
- Advertisement -