- Advertisement -
मंडी। प्रदेश की बीजेपी सरकार नवउदारवाद के रास्ते पर न चले। इससे सरकार को काफी हानि हो सकती है। यह सलाह मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के 2 दिवसीय सम्मेलन के दौरान ठियोग से विधायक कामरेड राकेश सिंघा ने दी। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भी इसी रास्ते पर चलकर लोगों के साथ कुठाराघात किया था। सिंघा ने कहा कि नवउदारवाद के कारण बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित अन्य सेवाओं पर ग्रहण लग रहा है। उन्होंने नई सरकार को सुझाव दिया कि वह पुरानी सरकार के रास्ते पर न चले और आम जनता के लिए काम करें। सिंघा ने नई सरकार को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि नवउदारवाद की नीतियों को नहीं छोड़ा गया तो फिर लोगों को संगठित करके आंदोलन किया जाएगा।
राकेश सिंघा ने बताया कि पार्टी प्रत्येक तीन वर्षों के बाद जिला स्तर पर सम्मेलनों को आयोजन करती है और इन सम्मेलनों के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि माकपा किसानों और मजदूरों की पार्टी है और इनके हकों को लेकर हमेशा आवाज उठाती है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
- Advertisement -