- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के इस सबसे बड़े आका और भारत के मोस्ट वांडेट आतंकियों में से एक मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) को लेकर बड़ी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक उसकी किडनी (Kidney) खराब हो गई है और पाकिस्तान सेना के रावलपिंडी (Rawalpindi) स्थित अस्पताल में डायलिसिस (Dialysis) हो रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भी इस बात का कबूल किया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान (Pakistan) में है, लेकिन काफी बीमार है। उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब है कि उसका घर से निकलना भी मुश्किल है।
मिली अपडेट के मुताबिक भारत की सर्जिकल स्ट्राइल के बाद पाकिस्तान के बहावल में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को रावलपिंडी स्थित एक मिलिट्री हॉस्पिटल से हटाकर बहावलपुर स्थित कोटघनी के पास शिफ्ट कर दिया था। पाकिस्तान सरकार ने मसूद अजहर को रावलपिंडी में किसी सुरक्षित जगह भेजा था। रावलपिंडी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हेडक्वार्टर भी है। गौरतलब है कि ताजा घटनाक्रम के बाद मसूद एक बार फिर भारत के निशाने पर है। भारत उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी ठहराने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लगातार कोशिश कर रहा है। इस प्रयास में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस समेत 50 से ज्यादा देश भारत के साथ हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है, तो हम ‘बेहद बीमार’ मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे। अगर भारत हमें सबूत देता है, जो पाकिस्तान की अदालत को स्वीकार्य है, तो हम मसूद को गिरफ्तार करेंगे।
- Advertisement -