-
Advertisement
रामपुर में भीषण अग्निकांड, दो मंजिला मकान जल कर हुआ राख
Fire in House: सर्द मौसम में हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है। शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के तकलेच में देर रात एक भीषण अग्निकांड ( Fire) हो गया। आधी रात को आग से मांदली गांव के निवासी रोशन लाल का दो मंजिला मकान (Two-storey house caught Fire) पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिस समय आग लगी उस समय रोशन लाल का बेटा और उनकी मां निचली मंजिल की रसोई में सो रहे थे।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
रात को पड़ोसी ने मकान के ऊपरी मंजिल में आग ( Fire) लगी हुई देखी तो रोशन लाल के परिवार को जगाया और गांव वालों को भी सूचित किया गया। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आग को फैलने से रोका। पुलिस और प्रशासन (Police and administration) सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत प्रदान करने के साथ-साथ नुकसान का आकलन करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
संजू चौधरी