- Advertisement -
नई दिल्ली। हर पेमेंट के साथ आपको पासवर्ड (Password) एंटर करने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब आप बिना पासवर्ड एंटर किए आप पेमेंट (Payment) कर पाएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ फेस दिखाने की जरूरत होगी। यानी फेस स्कैनिंग (Face Scanning) के जरिए आप पेमेंट कर पाएंगे। दरअसल, मास्टरकार्ड ने ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस (Identity Check Express) लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग पेमेंट चेहरा या अंगूठा दिखाकर कर सकते हैं।
मास्टकार्ड आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस में डिवाइस इंटेलिजेंस और बिहेवियरल बायोमैट्रिक्स शामिल हैं, जो मोबाइल पेमेंट का अनुभव देने के लिए लेटेस्ट EMV 3-D सिक्योर और FIDO ऑथेंटिकेशन स्टैंडर्ड्स के साथ आता है। आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस का इस्तेमाल करने लिए ग्राहक को अपने बैंक से संपर्क करना होगा। इस प्रोग्राम के लिए ग्राहक को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आइडेंटिटी चेक के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड (Download) करना पड़ेगा। फिर आप जब ऑलनाइन शॉपिंग (Online Shopping Site) साइट पर शॉपिंग करेंगे तो आपको पेमेंट के लिए अपना चेहरा या उंगली दिखाना होगा। यानी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना होगा।
- Advertisement -