-
Advertisement
Corona के खिलाफ लड़ाई में सरकार की ढाल बनी मां चिंतपूर्णी, CM कोविड फंड में दिए 5 करोड़
ऊना। देश भर में फैली कोरोना महामारी को लेकर जहां सरकार आर्थिक पैकेज जारी कर रही है। वहीं, अनेक दानवीर भी आगे आ रहे हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के बड़े मंदिर भी कोरोना की लड़ाई में सरकार के हाथ को मजबूत कर रहे हैं। अब मां चिंतपूर्णी मंदिर ने भी 5 करोड़ रुपए की राशि हिमाचल सरकार को भेज दी है। इससे जहां सरकार को कोरोना से जंग लड़ने में बड़ी मदद मिलेगी, वहीं मां चिंतपूर्णी ट्रस्ट की ओर से लिए गए इस फैसले को सराहा भी जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Chemist खांसी और बुखार की दवाई लेने वालों का रखें Record
चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज मुख्यमंत्री कोविड-फंड में पांच करोड़ रुपए का अंशदान आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में राहत कार्यों के साथ-साथ अनेक मोर्चों पर आर्थिक रूप से खर्च हो रहा है और इस संकट की घड़ी में चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट ने भी कोविड फंड में सहयोग किया है। डीसी ऊना ने मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रदेश सरकार को दिए गए योगदान के लिए मंदिर न्यासियों और श्रद्धालुओं का भी आभार जताया। बता दें कि इससे पहले बाबा दियोटसिद्ध ट्रस्ट ने भी पांच करोड़ का अंशदान दिया था।