- Advertisement -
नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप 2020 (U19 Cricket World Cup) में रविवार को हुए मैच में स्पीडोमीटर में दिखा कि श्रीलंका के 17-वर्षीय पेसर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने भारत के खिलाफ 175 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद फेंकी। मथीशा ने वाइड बाउंसर फेंका था जिसकी गति प्रसारक ने 175 किलोमीटर/घंटा (108 मील/घंटा) दिखाई। हालांकि यह स्पीडोमीटर की गड़बड़ी थी या कोई भूल ये पता नहीं। क्योंकि जब उन्होंने गेंद फेंकी तक टीवी स्क्रीन पर जो स्पीड दिखाई दी वो 175 km/h थी। हालांकि, गेंद वाइड निकली।
Did Matheesha Pathirana Clock 175 KMPH In U19 Cricket World Cup?
Full News: https://t.co/NokzKkSZYg#U19WorldCup #INDvsSL pic.twitter.com/G6EQfI3LUF— विनय ?? (@imvinay_09) January 20, 2020
बता दें कि इस बाबत आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब तक सबसे तेज़ गेंद का रिकॉर्ड शोएब अख्तर (161.3 किलोमीटर/घंटा) के नाम है। अख्तर ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में 161.3 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट हैं, जिन्होंने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 161.1 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली हैं, जिन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 161.1 किमी/घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी।
- Advertisement -