- Advertisement -
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में भौतिक विज्ञान द्वारा रानी लक्ष्मी बाई सभागार में वीरवार को श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के उपलक्ष पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया जिसमें आचार्य देवदत्त शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि रामानुजन भारत के बहुत बड़े गणितज्ञ थे जिन्होंने बिना किसी औपचारिक शिक्षा के ऐसी व्याख्या विकसित की जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज के इस दिवस को मनाने का यही मकसद है कि आज के युग के विद्यार्थी रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लें और निराश ना हो कर गलत कदम ना उठाएं। शिक्षार्थियों को ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए और अच्छे कार्यों की ओर अग्रसर होना चाहिऐ। उन्होंने कहा कि आज के दिन के महत्व को समझना बहुत जरूरी है क्योंकि गणित एक विषय नहीं अपितु जीवन का एक अनिवार्य व अभिन्न अंग है जो व्यक्ति को व्यावहारिक बनाने में दक्ष करता है।
- Advertisement -