- Advertisement -
arrest: मथुरा। सर्राफा व्यापारी की दुकान में लूट औऱ हत्या के सभी छह आऱोपियों को पुलिस ने शनिवार दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक रंगा-बिल्ला गैंग के सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी रंगा उर्फ राकेश, चीनी उर्फ कामेश, नीरज, आदित्य, आयुष और छोटू रंगा बिल्ला गैंग के हैं, बिल्ला पहले ही एक मर्डर केस में जेल में है। उसने पान की दुकान पर दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी पुलिस के मुताबिक जो लोग पकड़े गए हैं, ये सभी घटना के वक्त सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे थे।
गौर रहे कि सोमवार को सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान को लूटने करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे आए थे। जिसके बाद वहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चार लोगों को गोली मार दी, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पकड़े गए इन छह आरोपियों में से रंगा, चीनी और नीरज तीनों भाई हैं। रंगा और नीरज के ऊपर एक कत्ल के मुकदमे में पहले से ही पांच-पांच हजार रुपए का इनाम था और तीन साल से ये फरार चल रहे थे। लूट के बाद से गैंग के लोग मथुरा में ही घर बदल कर छिपे थे। एसएसपी विनोद मिश्रा के मुताबिक इन्हें मथुरा के होली गेट इलाके के पास जोगियापाड़ा मोहल्ले में इनके घर से पकड़ा गया है। होली गेट वही इलाका है जहां वारदात को अंजाम दिया गया था।
- Advertisement -