- Advertisement -
धर्मशाला। किन्नौर तथा चंबा जिला के भरमौर व पांगी उपमंडल में स्थित विद्यालयों की मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की गई है।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा के अनुसार संबंधित विद्यालयों में, कंपार्टमेंट परीक्षा में प्रैक्टिकल विषय के साथ परीक्षा दे रहे समस्त प्रदेश के परीक्षार्थी जो संबंधित विषय की पूर्व प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल हैं या जो प्रैक्टिकल विषय के साथ अतिरक्त विषय की परीक्षा दे रहे हैं की प्रैक्टिकल उनके लिखित परीक्षा के लिए आवंटित केंद्र में तथा राज्य मुक्त विद्यालय के पात्र परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अध्ययन केंद्रों में लिखित परीक्षा के उपरांत निम्नलिखित तिथियों को आंतरिक रूप से संचालित करवाई जाएगी।
Matric :
Science 22.3.017 से 23.3.2017 तक
Elective subjects 24.3.2017
10+2 :
Physics 29.3.217
Chemistry 30.3.2017
Biology/HE$FSc 31.3.2017
Computer science 1.4. 2017
Geography 3.4.2017
Music/ psychology 5.4.2017
Phy. Edu/ yoga/ Acc 29.3.2017 से 5.4.2017
- Advertisement -