- Advertisement -
Matric result: धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2017 में संचालित दसवीं कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के छात्रों की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। मेरिट लिस्ट में पहला व दूसरा स्थान लड़कियों ने झटका है। पहले स्थान पर मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की ईशा चौहान ने 99.14 फीसदी अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर एसवीएम पब्लिक स्कूल नाहन की रिया (99 फीसदी) चौहान रही हैं। तीसरे स्थान पर निखिल राणा एबीएम हाई स्कूल खुंडियां अर्पणा एस विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं और वंशिका एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंदरौर बिलासपुर रहीं हैं। इन्होंने 98.86 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष बलवीर तेगटा ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 115311 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 76855 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 16564 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट घोषित की गई। कुल परीक्षा परिणाम 67.57 रहा।
बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि दसवीं परीक्षा में जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं, वह परीक्षार्थी प्रति उत्तर पुस्तिका पुनः मूल्यांकन शुल्क 400 रुपए तथा पुनर्निरीक्षण शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से 24 मई तक भेजें। प्रवेश पत्र व फीस संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से आनलाइन बोर्ड को प्रेषित करें। मार्च 2017 में संचालित दसवीं की परीक्षा में जो परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट घोषित हुए हैं, ऐसे परीक्षार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से आनलाइन जून 2017 की अनुपूरक परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र भर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट और हिमाचल अभी अभी की वेब साइट पर उपलब्ध है।
Result जानने के लिए यहां पर Click करें … MATRIC RESULT 2017
- Advertisement -