- Advertisement -
देहरादून। मातृ सदन की साध्वी पद्मावती (Sadhvi Padmavati) के चरित्र पर सवाल उठाने के आरोप में देहरादून की सीएमओ (CMO) डॉ मीनाक्षी जोशी व डॉ विजय सिंह भंडारी को 100 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा जा सकता है। मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को उठाकर अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराने के एक्शन पर नाराजगी जताई है साथ ही दोनों को एक नोटिस (Notice) भेज कर दो हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा गया है।
मातृदसन की साध्वी पद्मावती ने हरिद्वार जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) पर गुरुवार देर रात अपहरण कर उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराने का आरोप लगाया था। साध्वी का आरोप है कि प्रशासन, पुलिस और डॉक्टर मिलकर उन्हें जहर देन चाहते थे। उधर सीएमओ डॉक्टर मीनाक्षी जोशी का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। साध्वी के सभी जरूरी टेस्ट कराए गए थे। किसी भी डॉक्टर ने साध्वी के चरित्र पर सवाल नहीं उठाया है। वहीं, मातृसदन ने सीएमओ और डॉक्टर को मातृ सदन आश्रम पहुंचकर साध्वी से माफी मांगने की भी सलाह दी है। मातृ सदन का कहना है कि अगर सीएमओ और डॉक्टर्स ने साध्वी से माफ़ी नहीं मांगी तो 100 करोड़ का नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने हॉस्पिटल कर्मचारियों से भी सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) संभाल कर रखने के लिए कहा है।
- Advertisement -