- Advertisement -
Congress Candidate : शिमला। न-न करते आखिरकार कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने अभी 28 वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा की है।
6 में अभी घोषणा होना बाकि है। इसमें भराडी वार्ड से तनूजा चौधरी, रूलदू भट्टा से मनप्रीत सिंह, केंथू से दविंद्र चौहान, अनाडेल से जेनी प्रेम, समरहिल से अंजना ठाकुर, बालूगंज से इंदु ठाकुर, टूटीकंडी से आनद कौशल, नाभा से सिमी नंदा, फागली से रूप चंद (पिंकू), राम बाजार से सुषमा कुथियाला, लोअर बाजार से इंद्र जीत सिंह, जाखू से अर्चना धवन, बैनमोर से महिमा चौहान, ईंजन घर से अनीता ठाकुर, संजोली चौक से बलजीत सिंह, अप्पर ढली से ईशरा हेटा, लोअर ढली(मशोबरा) से गोपाल शर्मा, भट्टा कुफर से रीता ठाकुर, सांगटी से मीरा शर्मा, मल्याणा से कुलदीप ठाकुर, पंथाघाटी से राजन, कसुम्पटीसे राकेश चौहान , छोटा शिमला से सीमा चौहान, कंगनाधार से मोनिका ठाकुर, पटयोग से महिमा ठाकुर, न्यू शिमला से कुसुम ठाकुर, खलिनी से जीत राम पंवर व कनलोग से पूनम पठानिया शामिल हैं। वहीं, टुटू, मझेथ (शिव नगर), कच्चीघाटी, कृष्णा नगर, शांति विहार व विकास नगर से अभी घोषित नहीं किए हैं। बता दें कि पहले कांग्रेस ने नगर निगम चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा न करने का ऐलान किया था। लेकिन बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। अब कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब नगर निगम शिमला चुनाव और भी रोचक हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : MC Election : 126 में होगी चुनावी जंग, 28 ने वापस लिए नाम
- Advertisement -