-
Advertisement
MC Shimla | Gadbad | CM Sukhu |
/
HP-1
/
Dec 28 20242 weeks ago
शिमला में विंटर कार्निवल को लेकर रिज पर नगर निगम द्वारा स्टॉल लगाए गए है। जहा नगर निगम हर दिन का एक स्टॉल का 6 हजार रुपए वसूल रहा है लेकिन रिज पर आशियाना के सामने लगाए गए स्टॉल में बारिश का पानी घुस रहा है। जिससे स्टॉल में रखा सामान खराब हो गया है। स्टॉल के सामने जगह जगह पानी एकत्रित हो रहा है। लोग इन स्टालों तक पहुच नही पा रहे है। वही स्टॉल संचालकों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर निगम पर भेदभाव के आरोप लगाए है और पैसे वापस करने की मांग कर रहे है ।
Tags