- Advertisement -
शिमला सब्जी मंडी को शिफ्ट करने में नगर निगम खुद को लाचार महसूस कर रहा है। कई वर्षों से सब्जी मंडी को दाडनी के बगीचे में शिफ्ट करने की योजना बन रही है। लेकिन अभी तक शिफ्ट नहीं हुआ। इस वजह से लोअर बाजार में सारा दिन भीड़ भड़ाका लगा रहता है। सब्जी कारोबारी के दबाव में प्रशासन इस पर एक्शन नहीं ले पा रहा है। नगर निगम कमिश्नर आशीष कोहली का कहना है कि MC ने इसे अप्रूव कर HP मार्केटिंग बोर्ड को दे दिया है। अब इंफ्रास्ट्रक्चर और शिफ्टिंग के काम की जिम्मेदारी बोर्ड पर है। उन्होंने कहा कि शहर को D कंपोस्ट करने के लिए यह प्रपोजल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बोर्ड को चेताया जाएगा और जल्द ही सब्जी मंडी शिफ्ट हो जाएगी।
- Advertisement -