- Advertisement -
शिमला। राजधानी में लालपरी का सेवन करने वालों को अब पहले के मुकाबले अपनी जेब और अधिक ढीली करनी होगी। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि एमसी शिमला आने वाले दिनों में शराब पर सेस बढ़ाने की तैयारी कर रही है। एमसी अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहती है, जिसके चलते एमसी शराब ठेकों पर प्रति बोतल करीब 10 रुपए की बढ़ोतरी करने जा रहा है। एमसी की ओर से अभी तक प्रति बोतल करीब 2 रुपए अधिक लिए जाते थे लेकिन अब एमसी अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए करीब पांच साल बाद शराब से रॉयल्टी शुल्क के तौर पर करीब 10 रुपए बढ़ाने जा रहा है।
जाहिर है कि इससे एमसी शिमला को हर साल करीब 60 लाख रुपए की आमदनी होगी और राजधानी की आर्थिकी भी मजबूत होने की संभावना है। उधर एमसी की मेयर कुसुम सदरेट ने बताया कि निगम अपनी आय के साधन बढ़ाने के लिए विभिन्न ब्रांचों से प्रस्ताव मांग रहा है, जिसमें निगम की टैक्स शाखा ने शराब के ठेकों से मिलने वाले शुल्क को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। इस पर इसी माह होने वाली निगम की मासिक बैठक में चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही शराब ठेकों से एमसी को मिलने वाले 2 रुपए शुल्क को 10 रुपए तक बढ़ाया जाएगा।
- Advertisement -