- Advertisement -
शिमला। नगर निगम के कई वार्डों में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन का कार्य नियमित रूप से न होने और कूड़े के इधर-उधर बिखरे होने से खफा बीजेपी पार्षदों की घेराव की धमकी से निगम प्रशासन हरकत में आया है। आज नगर निगम ने न केवल नाराज पार्षदों के वार्डों में घरों से कूड़ा उठवाया, बल्कि सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने को कहा। यही नहीं, नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट आज खुद बेनमौर, इंजन घर, ढली समेत कई वार्डों में निरीक्षण करने पहुंची। बीजेपी पार्षदों के अपने ही नगर निगम के खिलाफ खोले गए मोर्चे से माकपा को भी बीजेपी पर हमले का मौका मिला था। बीजेपी पार्षद आरती चौहान और किमी सूद ने खुलेआम मोर्चा खोला था कि यदि उनके वार्डों में डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन की व्यवस्था न सुधरी तो वे आज निगम आयुक्त का घेराव करने वाली थीं।
इसके बाद नगर निगम आयुक्त ने अपने स्वास्थ्य विंग से इस मामले पर चर्चा की और डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के कार्य को सुचारू बनाए रखने को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर वार्ड में कूड़ा एकत्र करने की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। उधर, मेयर ने आज खुद बैनमोर, इंजनघर और ढली वार्ड का दौरा किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मेयर ने खुद देखा कि जगह-जगह कूड़ा बिखरा पड़ा था और इसे देखते हुए उन्होंने अफसरों को फटकार भी लगाई। इसके बाद उन्होंने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि सफाई व्यवस्था में आ रही दिक्कत का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में सफाई कर्मचारी तैनात हैं, वहां पर यदि कार्य में किसी प्रकार की बाधा आई तो कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा।
यह भी पढ़ें : दो टूक: कल तक डोर-टू-डोर Garbage Collection व्यवस्था नहीं सुधरी तो MC ऑफिस का घेराव
- Advertisement -