- Advertisement -
नाहन। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एमसीआई की टीम ने गुरुवार सुबह करीब 9 बजे दबिश दी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कोई भी अधिकारी कॉलेज में मौजूद नहीं था। यहां तक कि प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी नदारद पाए गए। मेडिकल कालेज के स्टाफ को जैसे ही एमसीआई टीम के पहुंचने की सूचना मिली, तुरंत कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम की दबिश से कालेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
एमसीआई की टीम नाहन मेडिकल कॉलेज में चौथे बैच की मान्यता के लिए पहुंची है। एमसीआई की टीम में चार सदस्य मौजूद हैं। इससे पहले भी जब एमसीआई की टीम ने नाहन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया तो मेडिकल कॉलेज में कई खामियां पाई गई हैं। बावजूद इसके भी मेडिकल कॉलेज में हर बैच की मान्यता मिलती रही। अब टीम चौथे बैच के लिए व्यवस्थाएं जांचेगी। बताया जा रहा है कि दो से तीन दिन यहां रह सकती है । उधर, मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केके पराशर ने बताया कि वह स्वास्थ्य सचिव के साथ शिमला में होने वाली बैठक के लिए शिमला जा रहे थे। जैसे ही एमसीआई के नाहन पहुंचने की जानकारी मिली, वह टीम के साथ वापस नाहन पहुंचे। उन्होंने बताया कि टीम मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं जांचने में जुटी है। प्रिंसिपल जयत्री शर्मा भी इसी मीटिंग में भाग लेने गई हुई थीं।
- Advertisement -