- Advertisement -
मैक्लोडगंज। पर्यटकों के मैक्लोडगंज में बढ़ते दबाव को ध्यान में रखते हुए जिस ” आकाशपथ स्काईवे ” का निर्माण किया जा रहा है। उसके स्टेशन पर तिब्बती झलक देखने को मिलेगी। यानी स्काईवे के लिए जो दो स्टेशन बनेंगे उनमें से मैक्लोडगंज में बनने वाले स्टेशन को तिब्बती शैली में विकसित किया जाएगा।
चूंकि, मैक्लोडगंज तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा का आवास है, यहां आने वाले अधिकतर विदेशी पर्यटक उन्हीं के दर्शन करने जा उनके बारे में जानने या फिर उनकी टीचिंग लेने आते हैं। ऐसे में सोच यह है कि स्काईवे स्टेशन पर उतरते ही उन्हें तिब्बत जैसी फिलिंग आए।
स्काईवे के मैक्लोडगंज में बनने वाले स्टेशन की जो पहली तस्वीर सामने आ रही है, उसे तिब्बती शैली में उतारा गया है। इस स्काईवे का एक स्टेशन धर्मशाला में बनेगा, यहां से पर्यटकों को या स्थानीय लोगों को उपर जाने के लिए बैठाया जाएगा।
इस आकाशपथ के लिए पर्यटन विभाग व टाटा जैसी कंपनी के बीच समझौता पत्र हस्ताक्षर हो रखा है। उम्मीद है कि अगले साल के शुरूआत में इस आकाशपथ का काम पूरा हो जाएगा। इसके बनने से सड़क यातायात का भार कम करने में मदद मिलेगी।
- Advertisement -