- Advertisement -
नई दिल्ली। मसाला कंपनी MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबर अफवाह है, वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर वायरल होने के बाद परिवार की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें धर्मपाल गुलाटी ने खुद बताया है कि वह एकदम स्वस्थ हैं। MDH कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र कुमार ने कहा कि गुलाटी ने इस अफवाह को बहुत गंभीरता से नहीं लिया और कहा, ‘ऐसी अफवाह आती रहती हैं, मेरी उम्र और लंबी हो गई।
MDH भारत में मसालों का एक लोकप्रिय ब्रांड है और पिछले कुछ साल में गुलाटी उसके विज्ञापनों में ब्रांड का प्रतिष्ठित चेहरा बन गए हैं। कंपनी की स्थापना उनके पिता ने की थी, जो कि विभाजन के बाद भारत आ गए थे। 1959 में दिल्ली में उन्होंने एक मसाले की दुकान शुरू की बाद में उन्होंने करोल बाग क्षेत्र में अजमल खान रोड पर भी इसे खोला।
MDH महाशय धर्मपाल जी की मृत्यु की खबर फ़ैलाने वाले कितने झूठे लोग है जबकि महाशय जी आज भी पूर्णता स्वस्थ है, आप सभी से निवेदन है कि इस तरह की अफवाह को न फैलाएं… ईश्वर महाशय जी को दीर्घ आयु प्रदान करें
Arya Samaj youtube ଙ୍କ ଦ୍ୱାରା ଏହି ତାରିଖରେ ପୋଷ୍ଟ୍ ହୋଇଛି ଶନିବାର, ଅକ୍ଟୋବର 6, 2018
धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ। लोकप्रिय कहानियों के मुताबिक, एमडीएच मालिक ने दिल्ली आने के बाद एक तांगा किराए पर लिया और अपने मसाले को घर-घर ले जाना शुरू किया। महाशय धर्मपाल ने सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई की थी। वह वर्ष 2017 में भारत में सबसे ज्यादा भुगतान किए गए FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सीईओ बने।
- Advertisement -