-
Advertisement
सीएम के मीडिया सलाहकर बोले- चंबा हत्याकांड में विपक्ष न करे राजनीति
शिमला। चंबा में एक युवक की जघन्य हत्या के मामले में जारी बवाल को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने विपक्ष की राजनीति करार दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि बीजेपी (Bjp) इसपूरे मामले को राजनीतिक और सांप्रदायिक रंग (Communal Angle) देने की कोशिश कर रही है, जबकि मनोहर के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी कि किन परिस्थितियों में यह हत्या हुई। सरकार और प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए अपना काम कर रही है। चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और राज्य बीजेपी अध्यक्ष सलूणी जाना चाह रहे हैं। 9 जून को वारदात के सामने आने के एक हफ्ते बाद वहां जाने का क्या मतलब है ?
आपको बता दें कि सलूणी में धारा 144 लगे होने के कारण जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल को शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने जाने से रोका गया था। नरेश चौहान ने कहा कि विपक्ष इस घटना को राजनीतिक व साम्प्रदायिक रंग देना चाह रहा है। आरोपियों के घरों को जलाना जायज नही है।
यह भी पढ़े:मनोहर हत्याकांड की जांच NIA से कराई जाए, जयराम बोले- सतरुंडी आतंकी घटना से जुड़ा है आरोपी का नाम
आप ने पूछा- 25 साल से सरकारें क्या कर रही थी?
आम आदमी पार्टी ने चंबा हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए पूछा है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पिछले 25 वर्षो से गैरकानूनी तरीके से बेशुमार दौलत इकट्ठी कर रहा था, तब प्रशासन व राज्य सरकार ने उसको क्यों शरण दे रखा था? पार्टी के नेता चमन राकेश अजटा (AAP Leader Chaman Ajta) ने कहा है कि इस घटनाक्रम को जिस प्रकार से राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है वो बहुत ही चिंता का विषय है। अजटा ने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयानों में सच्चाई है तो यह जांच का विषय है कि इस व्यक्ति के तार क्या किसी आतंकवाड़ी संगठन से भी जुड़े हुए थे या वह किसी पार्टी विशेष की शरण में पलता रहा, जिसका खामयाजा एक गरीब युवा को अपनी जान से हाथ धोकर भुगतना पड़ा।