Home » आस-पड़ोस » Nadda से मुलाकात के बाद Manohar Lal बोले, हर District में खुलेगा Medical College
Nadda से मुलाकात के बाद Manohar Lal बोले, हर District में खुलेगा Medical College
Update: Wednesday, April 18, 2018 @ 11:52 AM
Medical College Haryana: चंडीगढ़। Haryana के करनाल में चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय व जींद में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने के लिए केन्द्र ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड द्वारा प्रदेश को पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अलावा महेंद्रगढ़ जिला के खोरियावास गांव में एक चिकित्सा महाविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा। हरियाणा के CM Manohar Lal ने दिल्ली में Union Health and Family Welfare Minister Jagat Prakash Nadda के साथ एक बैठक करके उन्हें हरियाणा विशेषकर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चिकित्सा विज्ञान शिक्षा व उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकताओं से अवगत करवाया।

इस बैठक में केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए
CM Manohar Lal ने बताया कि Haryana के प्रत्येक District में एक Medical College की स्थापना की जाएगी। प्रदेश में चिकित्सा विज्ञान शिक्षा व उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला के खोरियावास गांव में 100 एकड़ भू-क्षेत्र में एक Medical College भी स्थापित किया जाएगा।