- Advertisement -
हमीरपुर।हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर संघ ने पीजी पॉलिसी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने पीजी पालिसी को बनाने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर बैंक गारंटी को खत्म किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार से बातचीत होने के बाद भी पीजी पालिसी का मसौदा तैयार नहीं किया गया है, जबकि 6 जनवरी को परीक्षा होनी है।नियमित डीपीसी न होने से बीएमओ, सीएमओ, डिप्टी डायरेक्टर के पद नहीं भरे जा पा रहे हैं और बिना प्रमोशन के ही अधिकारी रिटायर हो रहे हैं।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर संघ लंबे समय से पीजी पालिसी बनाने की मांग करता आया है। पिछली कांग्रेस सरकार के समय में भी संघ ने मांग मनवाने के लिए हडताल का रास्ता तक अपनाया था।
- Advertisement -