-
Advertisement
8 सूत्रीय मांगों को लेकर कल हड़ताल पर रहेंगे हिमाचल के दवा प्रतिनिधि
वी.कुमार/ मंडी। हिमाचल प्रदेश के दवा प्रतिनिधि (Medical Representatives) बुधवार को राज्यभर में हड़ताल पर रहेंगे। फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले यह हड़ताल (Strike) पूरे देश में होगी। दवा प्रतिनिधि केंद्र सराकर और दवा उद्योगपतियों के खिलाफ सड़कों पर मोर्चा निकालेंगे। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के बैनर तले दवा प्रतिनिधियों ने आगामी रणनीति तैयार की। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जगदीश ठाकुर ने बताया कि दवा प्रतिनिधि 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि दवा प्रतिनिधियों की स्थानीय मांगें (Local Demands) भी हैं, जिन्हें भी पूरा नहीं किया जा रहा है।
ये हैं दवा प्रतिनिधियों की मांगें
सेल्स प्रोमोशन एम्पलॉई एक्ट की रक्षा, सेल्स प्रोमोशन कर्मचारियों की वैधानिक कार्य नियमावली, सरकारी अस्पतालों व बड़े संस्थानों से दवा प्रतिनिधियों के कार्य करने की रोक को हटाना, सस्ती दवाएं (Cheap Medicines) उपलब्ध कराने के साथ जीवन रक्षक (Life Saving) दवाएं निशुल्क देना, दवा प्रतिनिधियों के डाटा को व्यक्तिगत रखना शामिल है। सेल्स उत्पीड़न के नाम पर दवा प्रतिनिधियों का उत्पीड़न (Exploitation) बंद करना, दवा प्रतिनिधियों का भी 8 घंटे कार्यसमय व न्यूनतम वेतन 25 हजार दवा उघोगपतियों से एसोसिएशन की मांग है।