-
Advertisement
पेंशनर्स डे: सरकार ने किया OPS बहाली का जिक्र, तो पेंशनरों ने पेंडिंग मांगों का
संजू/शिमला। रविवार 17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस (National Pensioners day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर शिमला में पेंशनर्स की बैठक बुलाई गई, जिसमें सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शिरकत की। चौहान ने जहां OPS बहाली का जिक्र किया, वहीं 2003 से पहले रिटायर्ड कर्मचारियों (Retired Employees) ने अपनी मांगें गिनाईं। नरेश चौहान ने पेंशन भोगियों को सीएम (CM) के सामने मुख्य बातों को रखने का भरोसा दिलाया है।
चौहान ने कहा कि पेंशनर्स एसोसिएशन (Pensioners Association) के कार्यक्रम में सीएम को आना था। बुलाने का था। लेकिन विदेश दौरे के चलते यह हो नहीं पाया। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल करना सरकार की गारंटी थी और प्रदेश सरकार ने पहले ही कैबिनेट में इस वादे को पूरा किया। 2003 से पहले रिटायर्ड कर्मचारी पुरानी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। उनकी कुछ मांगे हैं, जिसे वह प्रमुखता से सीएम के समक्ष रखेंगे।
यह भी पढ़े:प्रबंधन की बेरुखी के खिलाफ 21 दिसंबर को विधानसभा घेरेंगे HRTC पेंशनर्स
बहुत से ड्यू अभी भी लंबित
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने प्रदेश भर के 2 लाख पेंशनर्स को बधाई देते हुए कहा कि यूनियन ने सरकार के सामने समय-समय पर अपनी मांगों को रखा है। पेंशनर्स की दो कैटेगिरी (Category) है। एक वे जो 2016 से पहले रिटायर हुए और दूसरे दो जो 2016 के बाद रिटायर हुए। जो भी लोग 2016 के बाद रिटायर हुए, सरकार के पास उनके बहुत से ड्यू लंबित (Dues Pending) हैं। 2016 से पहले होने वाले रिटायर होने वाले कर्मचारियों की भी कुछ मांगे हैं जो हमने सरकार के सामने रखी है।