- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में तनाव के बीच शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को लेकर बैठक होगी। टेक्निकल कमेटी की यह बैठक डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) में जीरो प्वाइंट पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच की जाएगी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल (Mohammad faisal) ने जानकारी देते हुए कहा- ‘पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और इसका उद्घाटन करने को लेकर प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के प्रस्ताव से भारत सहमत है और जीरो प्वाइंट पर बैठक होगी।
यह भी पढ़ें- धर्मशाला: भारत-द.अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए नहीं हुआ धोनी का चयन, ये रही टीम लिस्ट
फैजल ने कहा- ‘पाकिस्तान अपने पीएम की घोषणा के अनुसार, करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और इसका उद्घाटन करने को लेकर प्रतिबद्ध है।’ पाकिस्तान ने कहा कि वह सीमापार करतारपुर गलियारा परियोजना का काम जारी रखेगा और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर नवंबर में इसे खोलेगा।’
- Advertisement -