- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में 17 अक्टूबर से माता जी के अश्विन मास के शारदीय नवरात्र (Navratri) शुरू हो रहे हैं, जिसको लेकर मंदिर न्यास के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंदिर न्यास (Temple Trust) के अध्यक्ष व एसडीएम सुभाष गौतम ने की। इस बैठक के दौरान मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी के अलावा मंदिर न्यासी भी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम ने जहां पर मंदिर क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, वहीं कोविड-19 (Covid-19) के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंदिर न्यास के अध्यक्ष व एसडीएम सुभाष गौतम (SDM Subhash Gautam) ने बताया कि 17 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक माता जी के पावन शारदीय नवरात्र मनाए जा रहे हैं, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। नवरात्र में श्रद्धालुओं को व्यापक सुविधाएं मिलें, इसको लेकर मंदिर न्यास ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज मंदिर न्यास की अहम बैठक में मेला के दौरान प्रदान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं को किस प्रकार माताजी के दर्शनार्थ भेजा जाना है और अन्य व्यवस्थाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। सुभाष गौतम ने कहा कि मंदिर न्यास का उद्देश्य बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं यहां पर उपलब्ध करवाना है। मंदिर न्यास समय-समय पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक कदम उठाता रहा है। फिर चाहे श्रद्धालुओं को इस तीर्थ स्थल पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात हो या इस महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने की। चाहे आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्तों के निर्माण की बात हो।
- Advertisement -