Home » News » प्रदेश में होगा 9 औद्योगिक इकाइयों का विस्तार
प्रदेश में होगा 9 औद्योगिक इकाइयों का विस्तार
Update: Monday, March 6, 2017 @ 5:53 PM
शिमला। सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में यहां आयोजित 82वीं राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक में मंडी जिला की करसोग तहसील के रनडोल गांव में ड्राई वॉल पुट्टी उत्पादन के लिए मै. आविशा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के नए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, नौ इकाइयों के विस्तार को भी स्वीकृति दी गई।
बेहतर कार्य करने वाली परियोजनाओं का पता लगाने के लिए करें बैठक
- 107.73 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को मिली स्वीकृतियां
- एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक
415 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाने की क्षमता वाले कुल 107.73 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृतियां प्रदान की गई। सीएम ने बेहतर ढंग से कार्य करने वाली परियोजनाओं का पता लगाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समीक्षा से समस्याओं के हल निकालने में सहायता मिलेगी। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचिव वीसी फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव तरूण कपूर व मनीषा नन्दा, प्रधान सचिव, निदेशक उद्योग तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
इन इकाइयों को मिली स्वीकृति :
- वाहनों के कल पुर्जे इत्यादि के निर्माण के लिए, मैसर्ज एमब्रोस ऑटोकाम्प लिमिटेड (यूनिट एम्पावर)।
- बटर, कैश्यू, डाईजेस्टिव मैरी के उत्पादन के लिए मैसर्ज यूनाईटेड बिस्किटस प्राइवेट लिमिटेड
- डीवीडी, सीडीआर तथा स्लिटिड कनफैक्शनड सेंसीटाईजड फोटोग्राफिक पेपर उत्पादन के लिए मैसर्ज नेक्स्ट स्टार डिजिटल
- पॉलीयूरीथेन सेंडविच पैनलस, लॉयडेक शीटीगंज, रॉकवुल सेंडविच पेनलस तथा इंसुलेशन प्रोडक्टस उत्पादन के लिए मैसर्ज आईसोलॉईड इंजीनियरिंग टैक्नॉलिजीस लिमिटेड पीयू (यूनिट-2)
- दवाइयों के निर्माण के लिए मैसर्ज फार्मा फोरस लैब यूनिट-2 को,
- साबुन, शैम्पू, शावर जेल, क्रीम तथा लोशन के उत्पादन के लिए मैसर्जआईटीसी लिमिटेड
- एंगल चैनल, स्टील इनगोटस उत्पादन के लिए मैसर्ज कुंडलाज लोह उद्योग
- पैट बॉटल्स, एचडीपीई बॉटल्स, पीपी कैप्स मयरिंग कैप्स उत्पादन के लिए मैसर्ज माईक्रोपैट कंटेनर्स आईएनसी
- ऑटोमोटिव सेफ्टी ग्लास उत्पादन के लिए मैसर्ज अतुल ऑटोमोटिव सेफ्टी ग्लास इंडस्ट्रीज को स्वीकृतियां प्रदान की गई।