- Advertisement -
शिमला। पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ (PTA Contract Teachers Association) प्रदेश कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सुंदरनगर (Sundernagar) में आयोजित हुई। यह बैठक हिमाचल प्रदेश पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी विस्तार को लेकर चर्चा की। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी गहन चर्चा की गई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुरक्षित निर्णय व निर्णय आने के पश्चात की स्थिति में सरकार के साथ समन्वय बनाना मुख्य रूप से शामिल रहा।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरांत एक भव्य महासम्मेलन किया जाएगा। इसमें अध्यापकों के नियमितीकरण को अतिशीघ्र संभव बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। बैठक में सर्वप्रथम अनुबंध पीटीए अध्यापकों के माननीय सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में हिमाचल सरकार द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों ने सरकार का तहे दिल से धन्यवाद किया व निर्णय पक्ष में आने की उम्मीद जताई।
- Advertisement -